उत्तराखंड: आज गंगोत्री के कपाट खुलने के बाद बता दें की 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे आपको जानकारी के लिए बता दें की इस बार चारधाम यात्रा के दौरान कुछ विशेष होने जा रहा है आपको बता दें की हर-हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर भजन प्रस्तुति देंगी। बीते शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास स्थित कैंप कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अभिलिप्सा के माता पिता भी मौजूद रहे।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भजन गायिका को शुभकामनाएं दीं। कहा, उन्होंने अपनी मनमोहक गायिकी से संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है, जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना