उत्तराखंड: साध्वी अन्नपूर्णा ने तौकीर रजा पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की अगर भारत में रहना है तो राम राम कहना होगा। कहा हिंदू अब जाग चुका है आपको बता दें की हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा ने कहा है कि इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा को अगर भारत में रहना है तो उन्हें राम-राम कहना होगा। उन्होंने कहा कि भारत अखंड है और इसकी अखंडता को भंग करने वाले किसी भी बयान या कोशिश को अब सहा नहीं जाएगा।
उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा की अब करोड़ों सनातनी भारतीय अब जाग चुके हैं, वहां किसी सिरफिरे के देश के टुकड़े करने की कुत्सित इच्छा को कुचल कर रख देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरिद्वार में महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा बरेलवी इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा के भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के विरोध और इसे लेकर मुस्लिम राष्ट् की संबंधी दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थी। उन्होंने कहा की करोड़ों सनातनी भारतीय अब जाग चुके हैं, वहां किसी सिरफिरे के देश के टुकड़े करने की कुत्सित इच्छा को कुचल कर रख देंगे।
बता दें की वह बीते मंगलवार को निरंजनी अखाड़े में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देर शाम पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने तौकीर रजा का नाम लेते हुए कहां की तौकीर रजा सहित इस किस्म की सोच रखने वाले सभी देश विरोधी तत्व को उनकी यह चेतावनी हैं कि वहां ऐसी कोई चेष्टा ना करें और ना ही कोई विचार करें। क्योंकि अब सनातन हिंदू जाग गया है और वहां इसका भरपूर जवाब देगा।
साथ ही बता दें की उन्होंने ये भी कहा कि देश की आजादी के समय दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से देश का विभाजन हुआ और अलग मुस्लिम राष्ट्र बना। पर, अब इस गलती को दोहराने नहीं दिया जाएगा। जिन्हें अलग मुस्लिम राष्ट्र चाहिए वह शौक से पाकिस्तान जा सकते हैं अगर उनके जाने में कोई परेशानी है या आर्थिक दिक्कत है तो वहां उसे पूरा करने को तैयार हैं, सहयोग करने को तैयार हैं।
साथ ही बता दें की पत्रकार द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान जाकर अपनी असली औकात का पता चल जाएगा, यह पता चल जाएगा कि जिस आसानी से वह भारत में इस तरह की अनर्गल बातें करते हैं, उसकी स्वतंत्रता उन्हें पाकिस्तान में है भी या नहीं।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना