उत्तराखंड: प्रदेश के रेशम फेडरेशन अध्यक्ष पर पूर्व रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई है बता दें की थाना पटेल नगर क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सीआईडी इंस्पेक्टर अनिलेश मलिक ने रेशम फेडरेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजीत चौधरी पर गालियां और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है अनिलेश मलिक राज्य गठन से पहले उत्तर प्रदेश के समय में देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अनिलेश मलिक समेत अन्य लोगों ने कहा हम पेंशनर हैं. शांत तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन कॉलोनी के रहने वाले अजीत चौधरी दबंग किस्म के नेता हैं उनके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण भी हैं। बता दें की उन्होंने आरोप लगाया कि अजीत चौधरी आए दिन कॉलोनी के निवासियों को गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें की अनिलेश मलिक ने कहा मीडिया से इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की भी कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष की पहुंच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। आगे उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसपी और डीजीपी से भी मुलाकात कर चुके हैं 16 मई को एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम लिखा गया है, लेकिन अब तक फेडरेशन के अध्यक्ष पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें की इसके साथ ही कॉलोनी वासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि फेडरेशन के अध्यक्ष की गाड़ी के हूटर की ध्वनि से कॉलोनी में रहने वाले बीमार और वृद्ध जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनकी गाड़ी से तत्काल हूटर हटाया जाना चाहिए। ऐसे में उन्होंने मांग उठाई कि अध्यक्ष के शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया जाए और सभी को जान माल की सुरक्षा दी जाए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना