उत्तराखंड: राज्य में पुलिस ने नए साल 2023 में क्राइम रेट को कम करने के लिए अनोखा टोटका अपनाया है। जैसे की सभी के मन में ज्यादातर यही धारणा और विचार होता है है साल के पहले दिन में अगर हम अच्छा करेंगे तो साल के बाकी के दिन भी अच्छे ही जायेंगे और इसके साथ ही यह भी धारण है की जो काम हम पहले दिन करते है वो ही पूरे साल करते है। बता दें की आमजन की भाति इस तरह के टोटकों से पुलिस भी अछूती नहीं है। आपको बता दें की नए साल 2023 के पहले ही दिन यह टोटका देखने को मिला। बता दें की पुलिस ने छिटपुट मुकदमे तो दर्ज किए, लेकिन बड़े मुकदमे से अपने हाथ खींच लिए। साथ ही बता दें की चोरों को पकड़ना तो दूर पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई।
आपको बता दें की 2022 की आखिरी रात यानी शनिवार की रात को हरिद्वार जिले के भगवानपुर हाईवे पर स्थित लाल मंदिर में हुई चोरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की इस मंदिर में चोरों ने दो दान पात्र चोरी कर लिए, जिसमें दो लाख रुपये थे। जब मंदिर समिति के प्रबंधक राजू गौतम ने पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने इतने बड़े मामले में चोरों को पकड़ना तो दूर मुकदमा दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठाई। जाहिर है कि बड़े मुकदमों को लेकर पुलिस का रवैया आमजन की धारणा जैसा ही रहा।
बता दें की नया साल के शुरू होते ही पुलिस ने भी आमजन के तरह नई शुरुआत की है। साल के पहले दिन किसी थाने में चाकू पकड़ने का तो किसी में अवैध शराब पकड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें की भगवानपुर थाना पुलिस ने साल के पहले दिन दो चाकू और देशी शराब के पव्वे पकड़ने का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही भगवानपुर थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले चोरी हुए ट्रक के आरोपितों को पकड़कर नए साल की शुरूआत की है। बता दें की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को चाकू के साथ पकड़कर साल का पहला मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कोतवाली सिविल लाइंस ने अवैध शराब के पव्वे पकड़कर साल का पहला मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा बता दें की कलियर थाना पुलिस ने साल का पहला मुकदमा सट्टे की खाईबाडी का दर्ज किया है।
वहीं आपको बता दें की झबरेड़ा थाना पुलिस ने साल का पहला मुकदमा देशी शराब के 48 पव्वे पकड़कर शुरूआत की है। हालांकि पुलिस इसे टोटका नहीं मानती। एसपी देहात स्वप्न ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि जो भी होता है। पुलिस उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज करती है।सोहलपुर रोड पर मलिक गेस्ट हाऊस है। शनिवार की रात एक आरोपित गल्ला उठाकर ले गया, जिसमें चार हजार 50 रुपये की नकदी और आधार कार्ड था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।