उत्तराखंड: राज्य के रुड़की शहर में एक मामला सामने आया था खान शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक ने पीड़िता के ऊपर एसिड फेंका था आपको बता दें की पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की दुष्कर्म का आरोप भी इसी युवक पर है। युवती ने 15 दिन पहले उसके विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
बीते 11 मार्च की रात उसने तेजाब फेंकने की घटना का अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार उस रात वह अपनी बहन के साथ डाक्टर से दवा लेकर लौट रही थी। आरोपित युवक रईस हैदर ने उन पर तेजाब फेंका, इससे उसकी बाजू झुलस गया, जबकि छींटों से बहन के कपड़े जल गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की दुष्कर्म पीड़िता ने रुड़की के मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसकी बहन बीते 11 मार्च शनिवार की शाम दवा लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। मोहल्ला पठानपुरा में सुनसान जगह पर रईश हैदर बाइक पर वहां आया और दोनों बहनों पर तेजाब फेंक कर वहां से फरार हो गया था। तेजाब से दुष्कर्म पीड़िता का बायां बाजू तथा उसकी छोटी बहन के कपड़े जल गए थे।इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की तहरीर पर रईश हैदर पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को एसपी क्राइम रेखा यादव ने दुष्कर्म पीड़िता और उसकी बहन से घटना की पूरी जानकारी ली तथा बयान दर्ज किए। साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना