उत्तराखंड राज्य के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक हरिद्वार में लगातार मारपीट के मामले सामने आराहें हैं बता दें की एक और मामला सामने आया जहां हरकी पैड़ी के तीर्थ पुरोहितों ने महाराष्ट्र से आए यात्री परिवार की पिटाई कर दी बता दें की पैड़ी में पर आरती के दौरान ब्रह्मकुंड की तरफ जा रहे महाराष्ट्र के यात्रियों को कुछ तीर्थ पुरोहितों ने रोक लिया। नोक-झोंक होने पर परिवार की पिटाई कर दी गई। पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराए बिना लौट गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपितों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को हरकी पैड़ी में सांध्यकालीन गंगा आरती के दौरान ब्रह्मकुंड की तरफ बढ़ रहे एक यात्री परिवार को तीर्थ पुरोहितों ने नाई सोता घाट के पास रोक लिया था। आरोप है कि नोंक-झोंक के दौरान कुछ तीर्थ पुरोहितों ने यात्री परिवार को बुरी तरह पीटा।
वहीं पीड़ित यात्री दिलीप निवासी पुणे महाराष्ट्र ने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। उसने बताया कि परिवार की किशोरी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा था। देर रात पुलिस ने मारपीट के आरोपितों को चौकी बुला लिया था। वही इसपर पुलिस का दावा है कि बाद में यात्री परिवार ने लिखित में शिकायत देने से इन्कार कर दिया और वापसी की ट्रेन होने की बात कहकर चला गया। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि आरोपितों को बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना