उत्तराखंड: राज्य के कई जिलों में दुकानदार मिलावटी मिठाई बेच रहें है ये लोग लोगो की जान से तो खेल ही रहें हैं साथ ही लोगो को बेवकूफ बनाकर मोटा पैसा भी कमा रहें हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की उधमसिंहनगर जिले जसपुर में होली के मद्देनजर यहां एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने बीते गुरुवार को खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। वहीं सुशील कुमार की दुकान एवं गोदाम से सरसों तेल, राजमा, बेसन, मलका दाल, मक्का के सैंपल लिए। इस बीच दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा सका।
वहीं आपको बता दें की यहां मौके पर पहुंचे जसपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, तरूण गहलोत, महफमज मंसूरी, नासिर अली ने एसडीएम से छापेमारी की वजह पूछी तो एसडीएम ने दैनिक जांच की बात कही। इसके बाद टीम ने मिठाई की दुकान से मावे के दो सैंपल लिए। गुलाबी रंग की मिठाई रखने के बारे में जानकारी मांगी तो दुकानदार ने मिठाई फेंक दी।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें की जसपुर एसडीएम ने दुकान से पांच घरेलू सिलिंडर जब्त किए। इस बीच अन्य मिठाई विक्रेता दुकान बंद कर भाग गए। बता दें की जसपुर एसडीएम ने मीडिया को बताया कि शनिवार को फिर छापामारी अभियान चलाया जाएगा। टीम में अर्पणा शाह, आशा आर्य, पवन कुमार, निरीक्षक समेत कुलदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।