उत्तराखंड: राज्य का हरिद्वार जिला देवों की नगरी कहा जाता है लेकिन अब इस जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बड़ती जा रही है। आपको बता दें की यहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की के तो पहले अश्लील फोटो वायरल करे फिर जब लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसकी धुनाई कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मामला हरिद्वार जिले के कोतवाली ज्वालापुर का है जहां पुलिस ने पथरी के रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें की इस युवक पर आरोप है कि बहन की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डालने का जब भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें की हरिद्वार जिले की कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र का है यहां पास के गांव इकड़ पथरी के रहने वाले समीर नामक युवक ने बुधवार को ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग लड़की के कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। जब उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने इसे इंस्टाग्राम पर भी अपलोड कर दिये। बता दें की जब इस बात का पता जैसे ही नाबालिग लड़की के भाई को चला तो वह तत्काल आरोपी के पास जा पहुंचा। अपनी गलती मानने के बजाय आरोपी ने लड़की के भाई को बुरी तरह से पीटा और उसे लहूलुहान कर दिया। बता दें की जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई तत्काल एक्शन में आई कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने समीर नामक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने कहा कीआरोपी पथरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उस आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। बच्चियों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।