उत्तराखंड: प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में के प्रोफेसरों अब रोज कम से कम पांच घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें की संयुक्त निदेशक उच्चशिक्षा ने प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों क को जारी आदेश में व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
आपको यह भी बता दें की प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसरों की ड्यूटी के घंटों को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। सुदूरवर्ती कॉलेजों में तय मानकों के मुताबिक प्राध्यापकों के ड्यूटी नहीं करने की भी शिकायत रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से प्राध्यापकों की ड्यूटी के घंटों को यूजीसी के मानकों के तहत लागू करने की व्यवस्था की जा रही है।
– डॉ. एएस उनियाल, संयुक्त निदेशक उच्चशिक्षा ने कहा की राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में यूजीसी के मानकों के तहत प्रोफेसरों को हर हफ्ते 40 घंटे की ड्यूटी की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस संबंध में सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें की शासन के निर्देश पर संयुक्त निदेशक उच्चशिक्षा डॉ. एएस उनियाल ने प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को ड्यूटी के घंटों के मानक को कॉलेजों में सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कॉलेजों में यूजीसी के मानकों के तहत ड्यूटी के घंटों की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाएगा। यदि कोई प्राध्यापक एक दिन में पांच घंटे से कम ड्यूटी करते हैं तो उन्हें उस दिन कॉलेज से गैरहाजिर माना जाएगा। इस आदेश के बाद ही कॉलेज स्तर पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कवायद शुरू की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना