उत्तराखंड: राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की जेब और ढीली होने वाली है राज्य में बिजली बिलों पर एक बड़ा घपला सामने आया है जिससे बिजली विभाग के साथ साथ उपभोक्ताओं को भविष्य में आर्थिक नुकसान हो सकता है। आपको बता दें की राज्य में ऊर्जा निगम (UPCL) में मीटर रीडिंग के नाम पर बड़ा घपला सामने आया है मीटर रीडिंग का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के स्टाफ ने जीरो रीडिंग पर ही बिजली के बिल जारी कर दिए हैं बता दें की ऊर्जा निगम के लक्सर डिवीजन में यह बड़ी गड़बड़ी सामने आई है यह पर अट्ठारह सौ परिवारों को जीरो रीडिंग के बिजली के बिल थमा दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे यूपीसीएल को जहां फिलहाल लाखों का नुकसान हुआ है तो वहीं उपभोक्ताओं को भी भविष्य में अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा ऊर्जा निगम ने बिजली के बिल जारी करने को मीटर रीडिंग का काम आउट सोर्स पर दे रखा है। आपको इसके साथ ही बता दें की राज्य में मुख्यालय स्तर पर शिकायत पहुंची कि सितंबर महीने में लक्सर डिवीजन में बड़े पैमाने पर बिल जारी करने में गड़बड़ी हुई है बता दें कि जब मुख्यालय ने इसकी पड़ताल कराई तो पता चला कि अट्ठारह सौ के करीब बिल्डिंग पर जारी कर दिए हैं उपभोक्ताओं को सिर्फ फिक्स चार्ज का ही पैसा जमा कराना पड़ा इससे ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान हुआ है अब भविष्य में जब सही रीडिंग के साथ बिल जारी किए जाएंगे तो उपभोक्ताओं पर एरियर के साथ अधिक बिजली बिल का भार पड़ेगा इस गड़बड़ी की विस्तृत जांच मुख्यालय स्तर पर शुरू हो गई है लक्सर डिवीजन की तो पड़ताल की जा रही है इसके साथ ही साथ सभी डिवीजन के बिलों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि निर्देशक ऑपरेशन यूपीसीएल एम एल प्रसाद ने बताया कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी का मामला लक्ष्य डिवीजन में सामने आया है इसकी पड़ताल कराई जा रही है दूसरे डिवीजन के बिलों का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है पूरे सिस्टम को सुधारा जाएगा।