बड़ी खबर आपको बता दें की नेपाल की रहने वाली युवती पिथौड़ागढ़ के बंदीगृह से फरार थी। जिसको पुलिस द्वारा थल से गिरफ्तार कर लिया गया है
आपको बता दें की पुलिस ने चार दिन पूर्व बन्दी गृह पिथौरागढ़ से फरार हुई एनडीपीएस की आरोपी अनुष्का उर्फ आकृति (25 वर्ष) बुड़ाथोकी पुत्री उत्तम सिंह बुड़ाथोकी निवासी डुमलिंग दार्चुला नेपाल को थल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की अनुष्का के बंदीगृह से फरार होने के मामले में उसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जबकि वह कोतवाली धारचूला में वर्ष 2021 में धारा 8/20 NDPS ACT के तहत दर्ज मुकदमें में बंद थी।
आपको साथ ही बता दें की अनुष्का की फरारी के बाद एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर डीएसपी नरेन्द्र पन्त, धारचूला डीएसपी परवेज अली के पर्यवेक्षण में अनुष्का की तलाश में पुलिस, एसओजी, एएचटीयू सहित कुल 12 टीमें लगाकर समस्त सीमान्त बैरियरों, अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों व जिले में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से अनुष्का को दिनांक बुधवार को रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट पुत्र पीताम्बर भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चलियागांव तड़ीगांव थाना थल जिला पिथौरागढ़ के साथ तड़ीगांव के जंगल से गिरफ्तार किया गया। मामले में पता चला है कि रविन्द्र भट्ट ने अनुष्का को बंदीगृह से भगाने में मदद की थी। इसके साथ ही मामले में एक नाबालिक बालिका का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसके स्थानीय संरक्षक को, प्रारूप -2 नियम 8/7 का नोटिस तामील कराया गया है। इसके अलावा अनुष्का के फरार होने में हरीश बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी हिमखोला धारचूला का नाम सामने आया है। हरीश भी NDPS ACT के मामले पूर्व से ही बन्दी गृह में बंद है।
फरार अनुष्का की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ डीडीहाट हिमांशु पन्त, एसओ जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, एसआई दिनेश चन्द्र सिंह, शंकर सिंह, प्रियंका मौनी, बबीता टम्टा, त्रिभुवन जोशी, गंगा सिंह, दीपक पन्त, अरविन्द बिष्ट, हयात कुमार, अरविन्द कुमार, भूपेन्द्र टोलिया, दीपक खनका, तारा बोनाल, निर्मल किशोर, रणवीर सिंह, विनोद भट्ट, राजेश, सुरेश, जगदीश मार्कोना, एसओजी के एसआई हेम चन्द्र तिवारी, अशोक बुधियाल, आनन्द खनका, सोनू कार्की, गोविन्द रौतेला, हेम चन्द्र सिंह, कमल तुलेरा की भारी भरकम टीम लगी थी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना