उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर की पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब कमरा खुलते है बेड के अंदर से एक युवक का बॉडी निकली। बता दें की काशीपुर शहर में ट्रांसपोर्ट ब्रोकर की हत्या कर शव बेड के अंदर डाल कर बाहर से ताला लगा देने का मामला सामने आया है। बता दें की कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर एएसपी कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कठघर का रहने वाला मुकेश कुमार (40) एक ट्रांसपोर्टर के यहां ब्रोकर का काम करता था।
बता दें की उसने उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर कि ग्राम प्रतापपुर में भी मकान बनवाया था वह अकेले रहता था मुकेश का बीते 29 जनवरी से फोन नहीं लग रहा था कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए मुकेश का भाई मंगल सिंह शनिवार दोपहर उसके घर पहुंचा तो ताला लगा हुआ था और घर से बदबू आ रही थी। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को खुलवाया तो कमरे में बेड के अंदर मुकेश की बॉडी डालकर ताला लगा दिया गया था। इस खबर से आस पास लोग हैरत में है।
वहीं बता दे कि काशीपुर के एएसपी अभय सिंह ने बताया कि घर का बाहर से ताला बंद था और सब दीवान बेड के अंदर पड़ा था इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।