उत्तराखंड: राज्य के जिला उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में आठ साल के मासूम बच्चे का शव कब्र से निकाला जाएगा बता दें की रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले आठ वर्षीय बालक संदिग्ध हालात में घर में मृत पाया गया था। बता दें की पुलिस को बताए बिना ही परिजनों ने बच्चे के शव को मूल निवास बरेली ले जाकर दफना दिया था। अब बच्चे की मृत्यु के 5 दिन बाद परिजन बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें की पुलिस ने एसडीएम से मामले की जांच करने की अनुमति मांगी है। एसडीएम से अनुमति मिलने पर पुलिस कब्र से बच्चे का शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच करेगी।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की घटना रुद्रपुर के रामपुरा क्षेत्र की है। मृतक बच्चे के परिजन मूल रूप से गांव गरीबपुरा, बहेड़ी जिला बरेली के है व हाल में रेशमबाड़ी निवासी लता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह तीन दिसंबर की सुबह ड्यूटी पर गई थी। दोपहर करीब दो बजे वह जब आई तो देखा कि घर में उसका बेटा पारस (08) मृत अवस्था में पड़ा था। इस पर वह बदहवास हो गई और आसपास के लोगों के कहने पर उसने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। इसके बाद वह बच्चे के शव को लेकर अपने मूल गांव चली गई। वहां क्रियाकर्म कर शव को दफना दिया गया। अब लता का कहना है कि उसे शक है कि किसी ने उसके बेटे की हत्या की है। पारस की मां लता ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और तीन दिसंबर को दो बच्चे स्कूल गए थे। घर में पारस के अलावा उसकी पांच वर्षीय बेटी भी थी। जब वह वापस आई तो देखा कि पारस का शव चारपाई पर पड़ा था और उसके पैर मुड़े हुए थे।