उधमसिंहनगर जिले में एक युवक जो ऑनलाइन गेमिंग में 80 हजार हर गया तो फिर युवक झपट्टामार बन गया जिसको उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आपको बता दें की दिनांक 7 जनवरी 2023 को को नेहा शर्मा D/O प्रमोद कुमार शर्मा R/O Girls INN PG आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सिं0नगर के द्वारा थाने आकर बताया कि 6 जनवरी 2023 को की शाम को विवेकानंद पार्क आवास विकास में एक नीले रंग की मोटरसाईकिल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका बैग जिसमे उसका AIRPODS सफेद रंग- LWXM329699 (सिम0) I.Phone का चार्जर सफेद रंग, एक SAMSUNG मोबाइल था जिसको झपट्टा मार कर ले जाने की शिकायत की,जिस पर थाना ट्रांजिट कैंप में मु0FIR NO-08/2023 धारा 356/379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा के सुपुर्द की गई।
अभियोग के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर, सुराग रसी पतारसी कर नवदीप सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी बिंदु खेड़ा दानपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को आज दिनांक 9 जनवरी 2023 को अटरिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया व इसके कब्जे से संबंधित AIRPODS सफेद रंग- LWXM329699 (सिम0) I.Phone का चार्जर सफेद रंग, एक SAMSUNG मोबाइल व अन्य 06 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त नीले रंग कीमोटर साइकिल बरामद किया। बता दें की गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसके साथ ही आपको बता दें की अभियुक्त बीकॉम ऑनर् है पिछले नवंबर से डॉल्फिन कंपनी में जनरल मैनेजर का असिस्टेंट के पद पर काम कर रहा है 2 साल पहले ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उस पर 80000 की उधारी चल रही है तथा सैलरी कम है पारिवारिक हालत भी ठीक नही है पिताजी पूर्व में प्रधान है वर्तमान में घर में ही खेती कर रहे हैं घर में कोई कमाने वाला ही नहीं है आर्थिक स्तिथि ख़राब होने के कारन उधारी को चुकता करने के लिए रुद्रपुर ,आवास विकास से मोबाइल ,बैग झपट्टा मारी कर रहा था । बता दें की अभियुक्त नवदीप सिंह 23 वर्ष पुत्र दयाल सिंह निवासी बिंदु खेड़ा दानपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर का निवासी है।