Sunday, June 4, 2023
Home Uttarakhand Uttarakhand: जोशीमठ की तरह इन दो पहाड़ी इलाकों में भी दिखीं दरारें,...

Uttarakhand: जोशीमठ की तरह इन दो पहाड़ी इलाकों में भी दिखीं दरारें, लोगों में है दहशत का माहौल; घर से निकल रहा है पानी..…

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में जिस प्रकार से इसके अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है 6 सौ से भी ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी है लोग अपना घर छोड़ चुके है उनके आज का कल का कुछ नही पता । कब जोशीमठ की रूप रेखा पूरी तरह से बदल जाए किसी कुछ आने वाले समय का कुछ अनुमान नहीं है लोग दहशत में जी रहे है ऐसे ही दहशत राज्य के उत्तरकाशी और सीमांत पिथौरागढ़ में भी देखने को मिल रही है बता दें की जोशीमठ में हो रही भूधंसाव की घटना ने उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी और सीमांत पिथौरागढ़ लोगों में भी डर पैदा कर दिया है। यहां के लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। लोगो के मन में अपना घर छोड़ने की दहशत बनी हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के लोग दहशत में जी रहे है आपको बता दें की उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मस्ताड़ी गांव में भूधंसाव की घटना हो रही है और साथ ही लोगों के घरों के अंदर से पानी निकलने से जोशीमठ जैसी घटना की आशंका से ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए हैं। आपको बता दें की बीते रविवार को जब गांव में मीडिया की टीम पहुंची तो ग्रामीणों का दर्द छलक पड़ा। आपको बता दें की ग्रामीणों ने गांव में हो रहे भूधंसाव व घरों के अंदर से निकल रहे पानी के बारे में बताया और आशंका जाहिर की कि जोशीमठ जैसी हालत कहीं मस्ताड़ी में भी न हो जाए। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से समय रहते मस्ताड़ी गांव की सुध लेने की मांग की, ताकि जोशीमठ में हो रही आपदा जैसी स्थिति से बचा जा सके। इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

 

आपको इसके साथ ही बता दें की गांव की रहने वाली 68 वर्षीय ऐना देवी ने अपनी तिबारी के दो मंजिले मकान की स्थिति भी दिखाई। बता दें की ग्रामीण ऐना देवी ने कहा कि जिन कमरों में उसने अपने बच्चों को जन्म दिया तथा उनका पालन पोषण किया, वहां पानी के रिसाव होने से आज ऐसी स्थिति है कि मवेशियों को भी नहीं रख सकते। उन्होंने साथ ही बताया कि पहले उनके मकान में बिल्कुल भी पानी नहीं आता था, लेकिन पिछले करीब 10-15 वर्षों से पानी का रिसाव लगातार बढ़ रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष पहले तो स्थिति बेहद ही चिंताजनक हो गई थी। किसी तरह से भाग कर उन्होंने अपनी और अपने दिव्यांग बेटे की जान बचाई, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली है। आपको बता दें की मस्ताड़ी गांव के प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने बताया कि लगातार गांव में भूस्खलन हो रहा है। वर्षाकाल के दौरान तो बहुत अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि दरअसल मस्ताड़ी गांव में दरारें पड़ने और भूस्खलन होने की घटना 1991 के भूकंप से शुरू हो गई थी। आपको बता दें की ग्रामीण खिमानंद सेवाल, रामजी प्रसाद, जय सिंह सहित कई लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की मस्ताड़ी गांव में घर आंगन से लेकर रास्तों तक दरारें साल दर साल बढ़ रही हैं। ग्रामीणों को डर है कि जोशीमठ की भांति उनके घर भी जमींदोज हो सकते हैं।

 

आपको बता दें की उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा की वर्ष 1997 में मस्ताड़ी गांव का भूगर्भीय सर्वे कराया गया था। परंतु ग्रामीण सर्वे से सहमत नहीं हैं। फिर से सर्वे कराने के लिए भूविज्ञानियों को पत्र लिखा गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर गांव के विस्थापन आदि की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

इसके अतिरिक्त आपको बता दें की उत्तरकाशी के साथ साथ राज्य के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग वासियों में भी भूधंसाव की घटना ने डर पैदा कर दिया है। आपको बता दें की  मानसून काल के दौरान अगस्त महीने में यहां के पुलिस थाने के निचले क्षेत्र में स्थित बगीचा क्षेत्र में जमीन धंसी थी। साथ ही बता दें की मकानों में दरारें आने से आठ परिवार खतरे में आ गए थे। बता दें ये दरार अब बढ़ रही हैं। वहीं जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव के हादसे से डरे प्रभावित परिवारों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। आपको बता दें की बेरीनाग नगर पंचायत के ढनोली पंत वार्ड संख्या छह निवासी नरेंद्र सिंह, वार्ड मेंबर बलवंत सिंह, बसंत खाती, श्याम सिंह, जीवन सिंह ने कहा की पुलिस थाने के निकट स्थित बगीचा में विगत कुछ वर्षों से लगातार इसकी भूमि धंस रही है। जिससे मकानों में और जमीन में दरारें पड़ चुकी हैं और ये दरार चौड़ी होती जा रही हैं। बता दें की प्रभावित परिवारों की ओर से इसकी सूचना लगातार प्रशासन को दी जाती है लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दायरे में रहने वाले आठ परिवार जोशीमठ हादसे के बाद से डरे हुए हैं। बता दें की उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप प्रभावित लोगों ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने भूगर्भीय जांच कराने की भी मांग की है। आपको बता दें की एसडीएम एके शुक्ला ने कहा कि बगीचा में भूमि धंसने की शिकायत मिली है। प्रशासन इस मामले में निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES

बड़ी खबर: उधमसिंहनगर पुलिस ने किया सबसे बड़ी नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां बरामद..

रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना        उधमसिंहनगर: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नकली सामान/उत्पादों के निर्माण व तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा...

बड़ी खबर: कारोबारी के बेटे से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

उत्तराखंड: बड़ी खबर आपको बता दें की हरिद्वार के कारोबारी के बेटे से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो...

Uttarakhand: इमाम में पढ़ने के लिए गए बच्चों से कुकर्म का प्रयास, मासूम ने घरवालों को बताया ये काला सच; पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तराखंड: प्रदेश के रुड़की शहर से हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है बता दें की यहां के एक गांव में इमाम ने बच्चे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बड़ी खबर: उधमसिंहनगर पुलिस ने किया सबसे बड़ी नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां बरामद..

रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना        उधमसिंहनगर: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नकली सामान/उत्पादों के निर्माण व तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा...

बड़ी खबर: कारोबारी के बेटे से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

उत्तराखंड: बड़ी खबर आपको बता दें की हरिद्वार के कारोबारी के बेटे से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो...

Uttarakhand: इमाम में पढ़ने के लिए गए बच्चों से कुकर्म का प्रयास, मासूम ने घरवालों को बताया ये काला सच; पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तराखंड: प्रदेश के रुड़की शहर से हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है बता दें की यहां के एक गांव में इमाम ने बच्चे...

Uttarakhand: यहां सावरी बैठाने को लेकर विवाद बन गया खूनी संघर्ष, टैक्सी चालक की गैर समुदाय के युवकों ने कर दी पिटाई; गरमा गया...

Uttarakhand: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल में लगातार मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है बता दें की एक और घटना सामने आई है...

Recent Comments

Translate »