उत्तराखंड: राज्य के कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत आज जी20 मीटिंग की प्रस्तावित बैठक को लेकर कुमाऊं पंतनगर हवाई अड्डा पहुंचे। बता दें की कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एयरपोर्ट प्रबंधन, एनएचएआई सहित तमाम संबंधित अधिकारियों को समय रहते तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की जिस स्तर से जिसकी भी जिम्मेदारी है बिना देरी किए पूर्ण करेंगे।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज्य के उधमसिंहनगर जिले में जल्द ही एक दो नहीं बल्कि 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे। साथ ही जानकारी के लिए बता दें की मार्च माह के अंतिम सप्ताह में नैनीताल जिले के रामनगर में जी20 की बैठक प्रस्तावित है। बता दें की इस बैठक में पर्यावरण से लेकर भ्रष्टाचार समस्या सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। साथ ही बता दें की दो बैठक होने के बाद तीसरी बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। साथ ही जानकारी के लिए यह भी बता दें की इस बैठक में 20 वित्तीय मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी होंगे। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है
बता दें की समिट को लेकर शनिवार यानी आज कुमाऊं कमिश्नर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने बताया की जी20 बैठक ढिकुली रामनगर में होनी है। चीफ साइंटफिक एडवाइजर कमेटी की राऊंड टेबल यहां होगी। इसे लेकर पंतनगर से हैंडलिंग होगी। पंतनगर एयरपोर्ट से आवागमन होगा। यहां से रामनगर तक वाया सड़क भी व्यवस्था देखनी है। जिसे लेकर समंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा की विश्वस्तरीय तैयारिया चल रही हैं। इसलिए सड़क, साफ सफाई, होर्डिंग, एयरपोर्ट पर सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बैठक हुई। साथ ही कमिश्नर दीपक रावत ने जिले के डीएम युगल किशोर पंत, एयरपोर्ट प्रबंधन, एसएसपी, एसडीएम से व्यवस्था पर नजर रखने और पूरा कराने के निर्देश दिए। एनएचएआई को सड़कों पर पैचिंग, सड़क किनारे झाड़ियां आदि सफाई रखने को कहा। इस मौके पर प्रभारी एयरपोर्ट निदेशक पीके शर्मा, एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम प्रत्युष सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, बीके सिंह आदि मौजूद थे।