उत्तराखंड: आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं कोतवाली में एस एस आई कमल हसन जी से मिलकर स्मृति नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया है।
बता दें की दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की बीते 15 फरवरी 2023 को एक महिला ने अपने यूट्यूब चैनल जिसका लिंक https://youtube.com/@SMRITINEGI ने अपने युट्यूब अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया, उक्त वीडियो में हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम के नाम को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे हैं तथा सनातन व शौर्य के प्रतीक भगवा ध्वज को आतंकवाद से जोड़कर भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का उच्चारण किया, उक्त स्मृति नेगी द्वारा हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्री राम व सनातन धर्म ध्वज भगवा को लेकर अनर्गल बातें कहीं ।
साथ ही बता दें की दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा की उक्त स्मृति नेगी द्वारा किए गए कृत्य से समस्त हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं एवं आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहेंगे उक्त वीडियो जिसमें प्रभु श्री राम और भगवा ध्वज को लेकर की गई आपत्तिजनक बातें आज भी उनके लिंक https://youtube.com/@SMRITINEGI पर अपलोड हैं, उक्त स्मृति नेगी द्वारा वीडियो में कही गई बातों से समाज में वैमनस्य की भावनाएं, विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा पैदा करने के इरादे से की गई हैं ।
आगे कहा गया है की स्मृति नेगी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें एवं यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कृपा करें। अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।