उत्तराखंड: राज्य के कई इलाकों में चोरी की वारदात बड़ती जा रही है अपना चोरों ने अपना शिकार उस क्षेत्र को बनाया है जो खुद प्राकृति आपदा झेल रहा है। एक और जहां जोशीमठ में लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविर में रहना पड़ रहा तो वहीं चोर लोगो के घर में डाका डाल रहें हैं। बता दें कि ये चोर खाली घर होने का लाभ उठाकर घरों में रखा सामान चोरी कर रहे थे। इन दिनों पूरे जोशीमठ में चोरों ने आतंक मचा रखा है। बता दें की लोगो की शिकायत के बाद जोशीमठ पुलिस ने दो घरों से चोरी हुए सामान के साथ दो आरोपितों को पकड़ा है। वहीं आपको बता दें की पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि जोशीमठ में पुलिस की गश्त बढा दी है।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की राज्य के जोशीमठ में आई आपदा के बाद भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने नगर पालिका जोशीमठ, गुरुद्वारा जोशीमठ व विभिन्न होटालों में अस्थाई रूप से ठहराया गया था और प्रभावित लोगों से आपदा से क्षतिग्रस्त मकान खाली करवाए गए थे। वहीं आपको बता दें की जोशीमठ के माउंट व्यू होटल के नीचे स्थित कालोनी से कुछ दिनों से खाली मकानों से बिजली के तार स्विच बोर्ड, पानी की टोंटी आदि घरेलू सामान रात्रि में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बता दें की इस पर बीते 22 फरवरी को रघुवीर सिंह पुत्र स्व. पुष्कर सिंह निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से दो पानी की मोटर, टोंटी व दो गीजर चोरी करने की शिकायत की।
वहीं इसके अलावा आपको बता दें की जोशीमठ के अरविंद रावत निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ ने भी पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपने भाई अजय रावत के बंद घर का ताला तोड़कर एक एलईडी. टीवी वीडियोकान 32 इंच, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर बिजली के तार व स्विच बोर्ड चोरी करने की शिकायत जोशीमठ कोतवाली में दर्ज करायी थी।पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र सिंह डोबाल निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली व प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ के निर्देशन में टीम गठित की। इसकी जांच के बाद गुरुवार को रेकम बहादुर जोशी पुत्र नरबहादुर जोशी व दीपक गिरी पुत्र शोभू गिरी दोनों निवासी ग्राम पूजा गौमुखी वार्ड. राप्ती नेपाल को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें की आरोपितों के पास से एक एलईडी टीवी, दो पानी की मोटर, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर, दो पानी की टोंटी, 26 बंडल बिजली के तार, दो गुच्छे तांबे के तार बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया है।