उत्तराखंड: राज्य की राजधानी देहरादून में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हैरान है। बता दें की यहां एक आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है बता दें की इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के सीमाद्वार में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास का मामला सामने आया है। बता दें की इस जवान ने सर्विस इंसास राइफल से गोली चलाई। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें की बुधवार यानी आज आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गौड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। आईटीबीपी जवान के साथियों ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी विपिन मिश्रा की तहरीर पर वसंत विहार थाने में सिद्धीराम के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस भी जांच में जुटी है।