उत्तराखंड: राज्य में इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का उत्तराखंड बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है आपको बता दें की राज्य में इस में बोर्ड परीक्षा 16 से मार्च से शुरू होंगी जो 6 अप्रैल तक चलेंगी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की उत्तराखंड बोर्ड में इस बार हाईस्कूल में एक लाख 27 हजार 320 और इंटर में एक लाख 32 हजार 110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके साथ ही बता दें की राज्य में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 25 से 31 मई के बीच की जाएगी। आपको इसके साथ ही बता दें की परीक्षा का कार्यक्रम बीते शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में हुई परीक्षा समिति की बैठक के बाद जारी किया गया है। इस बैठक के मुताबिक बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से 28 फरवरी के बीच होंगी।
आपको बता दें की उत्तराखंड की माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। और यह पांच अप्रैल तक चलेगी बता दें की वहीं इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से 28 फरवरी तक चलेंगी। वहीं कॉपियों का मूल्यांकन 15 से 29 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिजल्ट की घोषणा 25 से 31 मई के बीच की जाएगी। बता दें की उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
इसके अतिरिक्त आपको बता दें की उत्तराखंड में हाईस्कूल की परीक्षा में एक लाख 23 हजार 507 संस्थागत छात्र और तीन हजार 813 व्यक्तिगत छात्र बैठेंगे। तो वहीं इसी तरह इंटर की परीक्षा में एक लाख 30 हजार 22 संस्थागत और 2088 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा में बैठेंगे। बता दें की इस बार हाईस्कूल के 29 और इंटर के 37 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा होगी। आपको बता दें की बोर्ड के मुताबिक लिखित परीक्षा खत्म होने के बाद आठ अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केंद्र मुख्य संकलन केंद्र पर जमा कराएंगे। वहीं नौ अप्रैल से 14 अप्रैल तक 13 मुख्य संकलन केंद्रों से 30 मूल्यांकन केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल भेजे जाएंगे। बता दें परीक्षा का कॉपियों के मूल्यांकन का काम 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। वहीं बता दें 30 अप्रैल से 24 मई तक परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। आपको बता दें की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 25 मई से 31 मई के बीच घोषित किया जाएगा।