उत्तराखंड राज्य के पर्यटक स्थल नैनीताल जिले में मुंबई से घूमने आई एक महिला ने शराब के नशे में अपना आपा ही खो दिया और युवक के कपड़े दिए साथ ही साथ बता दें कि महिला ने राह चलते राहगीरों को भी गालियां दी। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नैनीताल शहर में महिला पर्यटक ने शराब पीकर हंगामा खड़ा कर दिया। एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। राहगीरों को गालियां दीं। बता दें की बाद में पुलिस ने उसे बस में बैठाकर सख्त चेतावनी देते हुए गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
जनवरी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर मुंबई से अपने पति के साथ आई महिला शराब के नशे में गालीगलौज कर रही थी। हो-हल्ला करने के साथ ही राहगीरों को पकड़कर हंगामा करने लगी। मौके पर भीड़ जुट गई। उसने एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। वह किसी तरह भाग निकला। साथ ही साथ बता दें की इस महिला का पति भी नशे में था। बताया गया कि इस दौरान किसी ने उसके हाथ से शराब का पव्वा छीन लिया तो वह भी भड़क उठा। सूचना पर तल्लीताल के एसओ रोहिताश सिंह सागर टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने महिला के पति को सख्त हिदायत दी कि वह उसे ले जाए। महिला अपने पति के साथ बस स्टेशन की ओर चली गई।