उत्तराखंड: राज्य के जिला ऊधमसिंहनगर के काशीपुर शहर में हल्द्वानी से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें की रविवार की सुबह युवक का शव कार में मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें की पुलिस ने मृतक के दो साथी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी शहर के धीरज बिष्ट (25) पुत्र स्व. पानसिंह कटघरिया निवासी। अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार से काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे। बता दें की रविवार की सुबह बाजपुर रोड स्थित एक पैलेस के पास धीरज का शव आल्टो कार से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने जांच करने के बाद मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें की आईटीआई थाना पुलिस ने बताया की तीनों युवकों ने लामाचौड़ में शराब पी थी। इसके बाद तीनों काशीपुर पहुंचे थे। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही बता दें कि पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक तीन बहनों में अकेला भाई था। बता दें की पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र में आल्टो कार से एक युवक का शव मिला है। तीन युवक हल्द्वानी से कार द्वारा शादी समारोह में शामिल होने आये थे। रास्ते में उन्होंने बियर पी थी। नशे के सेवन की बात सामने आ रही है। मृतक के परिजन आने वाले हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।