उत्तराखंड : राज्य के जिला उधमसिंहनगर में हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई का उधमसिंहनगर जिले की पुलिस ने भंडाफोड़ दिया है बता दें की उधमसिंह नगर जिले में उत्तरप्रदेश राज्य के एटा से उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले में लाई जा रही अवैध हथियारों की खेप को पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है बता दें की उधमसिंहनगर पुलिस ने बाइक सवार आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से 32 बोर के 56 कारतूस समेत 455 और 315 बोर के 20 कारतूस समय 3:00 तमंचे बरामद किए पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी से सस्ते दामों में हथियार खरीदकर उधम सिंह नगर जिले में सप्लाई देते थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ किसी ने किच्छा कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते बुधवार को एस एस आई सुनील सुतेड़ी पुलिस टीम के साथ पिपलिया चौराहे पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान सूचना मिलने पर उन्होंने बाइक संख्या यूके 06 एजी 36 91 पर सवार दो युवकों को रोक लिया तलाशी के दौरान उनके पास से 32 बोर के 4 पिस्टन बा 56 कार्टून और 315 बोर के तीन तमंचे वह 20 कारतूस बरामद किए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आपको बता दें कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शमशेर सिंह और शेरा पुत्र अमर सिंह निवासी रिसौली फार्म बहेड़ी बरेली और इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम दोपहर या थाना कुलभाटा होना बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/25 ए एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है आरोपी शेरा परीक्षा कोतवाली में पूर्व में भी धारा 307 और मारपीट का केस दर्ज है।
इसके साथ ही आपको बता दें की उधमसिंहनगर जिले पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यूपी राज्य के जिला एटा के ग्राम दरियाईगंज से सुरजीत नाम के व्यक्ति से हथियार खरीद कर लाते हैं यह हथियार वह 1 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे शेष रकम हथियार भीग जाने के बाद देनी तय हुई थी।यहां पर वह 32 बोर की पिस्टल 25000 मिलाकर 50,000 और 315 बोर का तमंचा ₹5000 मेलागर 12000 रुपए तक डिमांड के अनुसार किच्छा पुलभट्टा सितारगंज शक्ति फार्म रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार बेचते थे। वहां के लोग पिछले लगभग 1 साल से हथियार सप्लाई का कार्य कर रहे थे अभी तक वह कई व्यक्तियों को बड़ी मात्रा में हथियारों की सप्लाई कर चुके हैं पुलिस आरोपियों से हथियार खरीदने वाले लोगों की जानकारी में जुट गई है।
एसेक अलावा आपको बता दें की अवैध हथियारों के खुलासे के दौरान जिले के एसएसपी मंजूनाथ तीसरी ने हथियारों की खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम की जमकर तारीफ की उन्होंने दावा किया कि पुलिस केस कार्यवाही से हथियारों की सप्लाई की चेन टूटेगी जिसे जिले में हो रही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगेगा आरोपियों ने पूछताछ कर पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास करेगी इसके लिए एटा की पुलिस की मदद लेकर हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की जाएगी ताकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही बता दें की अवैध हथियारों की सप्लाई का भांडा फोन करने वाले पुलिस टीम को एसएसपी व डीआईजी ने 10 ₹10000 देने की घोषणा की है एसएसपी ने बताया कि वह पुलिस के गुड वर्क पर पुरस्कार देने के लिए डीजीपी को पत्र लिखेंगे। साथ एसएसपी ने पूरे अभियान में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले कॉन्स्टेबल देवराज सिंह को पर्सन ऑफ द मंथ का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।