उत्तराखंड: राजधानी देहरादून के कारोबारी को मोबाइल फोन खरीदना काफी महंगा पड़ गया बता दें की इस कारोबारी को लाखों की चपत लगी है और ये किसी ठगी ने नही बल्कि गुरुग्राम (हरियाणा) की एक मोबाइल कंपनी ने लगाई है। जानकारी के लिए बता दें की ये कारोबारी जब गुरुग्राम पहुंचे तो देखा कि कंपनी के कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। वहीं आपको बता दें की राजपुर थाना पुलिस ने कंपनी के दो डायरेक्टर, मैनेजर समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की राजधानी देहरादून के रायपुर रहने वाली नेहा मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टीएनएस सोल्यूशंस नाम से उनकी फर्म है, जिसके माध्यम से वह मोबाइल फोन खरीदने व बेचने का कारोबार करती हैं। उन्होंने कहा की वह गुरुग्राम स्थित मैसर्स एमडीएम टेलीवेंचर प्राइवेट कंपनी से एडवांस भुगतान करके मोबाइल फोन खरीदती हैं। वह इस कंपनी के साथ पिछले दो साल से व्यापार कर रही हैं। आगे बताया की इस कंपनी में सिल्का सलोनी व अशोक कुमार साहनी डायरेक्टर, जबकि प्रदीपतो गांगुली मैनेजर व मुनीष मित्तल एकाउंटेंट हैं।
उन्होंने कहा की साल 22 नवंबर 2022 को प्रदीपतो गांगुली उनके घर आए और कुछ एडवांस रकम देने की बात कही। इस पर नेहा ने कहा कि कंपनी पर पहले से उनका करोड़ों बकाया है, इसलिए पहले पुराना हिसाब क्लीयर करें। तब प्रदीपतो ने नेहा से कहा कि आप उनके आफिस में आएं फिर वहां कंपनी के डायरेक्टर से मिलकर बात करते हैं। इसके बाद बीते 24 नवंबर को नेहा पति के साथ उक्त कंपनी के कार्यालय पहुंची और एडवांस दिया हुआ अपना पैसा वापस मांगा। उन्होंने कहा की तब कंपनी के डायरेक्टर व मैनेजर ने तीन करोड़ रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा करवा दिए थे। इसके बाद भी उनका पांच करोड़ रुपये कंपनी पर बकाया रह गया। इस पर आरोपितों ने जल्द से जल्द उन्हें लौटाने की बात कही थी। आगे कारोबारी नेहा ने बताया कि कुछ दिन बाद उन्होंने प्रदीपतो गांगुली को फोन किया तो उन्होंने पैसे लौटाने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य व्यक्तियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन नहीं उठाया। तब उन्हें संदेह हुआ।
वहीं आपको बता दें की नेहा ने बताया की, बीते 16 फरवरी 2023 को वह गुरुग्राम गई तो देखा कि उक्त कंपनी के आफिस पर ताला लगा हुआ था। जब उन्होंने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि कंपनी का आफिस कई दिनों से बंद है। कंपनी पर कई कारोबारियों का बकाया था। ऐसे में कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य आफिस बंद करके भाग गए। वहीं आपको बता दें की थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि कंपनी की डायरेक्टर सिल्का सिलोनी, अशोक कुमार, मैनेजर प्रदीपतो और एकाउंटेंट मुनीष मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना