उत्तराखंड: राज्य के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली के नाम पर एक यूट्यूबर ने शर्मनाक हरकत की है बता दें की इस यूट्यूबर एक महिला पर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया है जिसके बाद बाबा के भक्तों में भारी आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के संत बाबा नीम करौली महाराज के नाम से रंगीला सौदागर यू-ट्यूबर ने महिलाओं से अभद्रता व भक्तों को गुमराह किया है। आपको बता दें की एक आडियो तेजी से वायरल हो रहे है इस ऑडियो में एक महिला अपने निकट संबंधी से उस यू-ट्यूबर द्वारा अभद्र बातें करने की शिकायत कर रही है। इस हरकत से बाबा के भक्तों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। वहीं बता दें की बाबा नीम करौली मंदिर समिति ने भी बयान जारी कर बाबा के भक्तों से ऐसे घटिया लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
आपको बता दें की भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया की रामगढ़ निवासी टैक्सी चालक मंदिर में भक्तों को लाया करता है। उसने रंगीला सौदागर नाम से यू-ट्यूब पर एक चैनल बनाया है। जिसमें वह मंदिर के वीडियो डालता है। हाल ही में समिति को एक आडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक महिला उक्त यू-ट्यूबर द्वारा बाबा के नाम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की बात कह रही है। जानकारी से पता चला है की इस यूट्यूबर ने महिला पर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया गया, जिससे महिला काफी परेशान हो चुकी थी। इसी बीच पीड़ित महिला ने मंदिर के एक भक्त से इस सम्बंध में शिकायत की। इस पर महिला को उक्त टैक्सी ड्राइवर का मंदिर से कोई ताल्लुक नहीं होने की जानकारी दी गई। इधर इस मामले से बाबा के भक्तों व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसके साथ ही आपको बता दें की इस वाक्य से आक्रोशित हुए भक्तो ने पुलिस प्रशासन से उक्त यू-ट्यूबर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें की कैंची धाम मंदिर समिति के प्रदीप साह ने बताया कि पूर्व में भी उक्त यू-ट्यूबर की कई शिकायतें सामने आयी थीं। इस बार तो एक आडियो मिला है, जिसमें एक महिला उक्त यू-ट्यूबर द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की बात कह रही है।
आगे उन्होंने कहा की इस यू-ट्यूबर का मंदिर समिति से कोई ताल्लुक नहीं है। भक्त उसके किसी झांसे में नहीं आएं। वहीं मंदिर समिति भी जल्द उक्त यू-ट्यूबर के विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी। बता दें की इसपर ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने कहा कि रंगीला सौदागर नामक यू-ट्यूब चैनल वाले व्यक्ति का नाम विजय वर्मा बताया जा रहा है। वह रामगढ़ का रहने वाला है और टैक्सी चलाता है। इसका मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है। वह मंदिर की आड़ में लोगों को गुमराह कर रहा है।
वहीं आपको बता दें की चौकी प्रभारी खैरना दलीप कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर बाबा के भक्तों को परेशान करने वाले कथित यू-ट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।