उत्तराखंड: आज सुबह ही खबर पड़ताल द्वारा एक खबर चलाई गई थी जिसमे ये बताया गया था की किस तरह एक महिला ने अपने पति के मरने के बाद ससुरालियों पर रकम हड़पने के आरोप लगाया था बता दें की अब ससुराल पक्ष ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें की महिला की सास का आरोप है कि बहू ने उन्हें दूध और खाने में बेहोशी की दवा देकर पड़ोसी युवक से मिलती थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें की ससुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि साल 2006 में उनके बेटे की शादी मुजफ्फरनगर निवासी महिला से हुई थी। साल 2017 में उन्होंने कनखल क्षेत्र में मकान बना लिया। छुट्टी पर बेटा-बहू घर आते थे। आरोप है कि बहू की पड़ोस में रहने वाले युवक से नजदीकी बढ़ गई। आरोप लगाया कि बहू रोजाना सास को दूध और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर देने लगी।
इसके बाद युवक से मिलती थी। नशीला पदार्थ भी युवक ही उसे उपलब्ध कराता था। एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपित बहू और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना