उत्तराखंड: राज्य की राजधानी समेत कई इलाकों में लोगो के टीवी पर कई चैनल नहीं आरे जिस कारण लोग अपना पसंदीदा शो नही देख पा रहें हैं अगर आपके भी टीवी पर कई चैनल नहीं आ रहे तो इस खबर को पूरा अवश्य पढ़े क्योंकि ये खबर आपके काम की है। चलिए हम आपको इसके पीछे की असली वजह बताते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की कई शहरों में केबल टीवी से सोनी, जी और स्टार के चैनलों को ब्लाक कर दिया गया है। आपको बता दें की राज्य में ब्राडकास्टर ने इन चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। क्योंकि, चैनलों को केबल आपरेटर के माध्यम से घर-घर प्रसारण की सुविधा देने वाले एमएसओ (मल्टी सिस्टम आपरेटर) ने चैनलों की बढ़ी हुई दरों को मानने से इन्कार कर दिया है। आपको बता दें की इससे राजधानी देहरादून के साथ साथ राज्य के कई शहरों और कस्बों में पौने दो लाख ग्राहक अपने पसंद के तमाम कार्यक्रम नहीं देख पा रहे हैं। जिसका असली कारण यही है।
आपकी जानकारी के लिए इसके साथ बताते चलें की राजधानी समेत कई शहरों में बंद हुए टीवी चैनल के चैनलों के प्रसारण का अधिकार एमएसओ को देने वाली कंपनियों (सोनी, जी, स्टार आदि) ने टैरिफ में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा बताते चलें की ट्राई यानी टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया ने भी ब्राडकास्टर के नए बढ़े हुए टैरिफ को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी कारण ब्राडकास्टर ने तमाम एमएसओ को नए टैरिफ के अनुरूप अनुबंध के लिए कह दिया।इसके अलावा बता दें की विभिन्न एमएसओ नए टैरिफ का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते वह ब्राडकास्टर के साथ अनुबंध करने को भी तैयार नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए संबंधित एमएसओ के लिए चैनल के प्रसारण की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिसका आपके टीवी पर कई चैनल नहीं आ रहे और आप अपने कई पसंदीदा शो नही देख पा रहे हैं।
इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें की राजधानी देहरादून में डेन नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूटर संतोष सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राडकास्टर के चैनल ब्लाक कर दिए जाने के चलते डेन व उत्तरांचल केबल नेटवर्क के ग्राहक सोनी, जी व स्टार के चैनल नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि, अभी सिटी केबल और ब्ल्यू स्काई नेटवर्क के ग्राहकों की सेवाएं बहाल चल रही हैं। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजधानी देहरादून में डेन नेटवर्क के करीब 40 हजार ग्राहक हैं। वहीं, बता दें की उत्तराचंल केबल नेटवर्क (यूसीएन) के 25 हजार ग्राहक हैं। अगर हम पूरे राज्य की बात करें तो दोनों नेटवर्क के पास पौने दो लाख ग्राहक हैं। बता दें की डेन नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूटर संतोष सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी बेसिक पैक का मासिक शुल्क 300 से 350 रुपये तक है। यदि नए टैरिफ को स्वीकार किया गया तो बेसिक पैक की मासिक दर 450 से 500 रुपये तक पहुंच जाएगी।
इसके अतिरिक्त बता दें की राज्य विभिन्न एमएसओ चिंता कर रहे हैं कि नए टैरिफ को ग्राहकों पर लागू करने के बाद कनेक्शन तेजी से घट सकते हैं। पहले ही विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म के चलते ग्राहकों की संख्या में कमी आ चुकी है। इस चिंता को जाहिर करते हुए एमएसओ ने ट्राई को पत्र लिखकर चैनलों का टैरिफ कम करने की मांग उठाई है। और अगर टैरिफ को स्वीकार किया गया तो आपको पहले ज्यादा पैसे चुकाना पड़ेगा अपना पसंदीदा चैनल देखने के लिए। क्योंकि अगर स्वीकार किया गया तो बेसिक पैक की मासिक दर 450 से 500 रुपये तक पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना