उत्तराखंड: भावली स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन को विश्व भर से भक्त आते हैं बता दें की 15 जून को कैंची धाम विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा परंतु उस से पहले ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का एक सैलाब मे शनिवार को देखने को मिला बता दें की आज रविवार को भी यहां ऐसे ही हालात होने की संभावना है। शनिवार को सड़क से मंदिर तक लंबी लाइन में लगकर भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान पुलिस बल भक्तों की सुविधा के लिए लगातार भीड़ को नियंत्रित करता रहा।
आपको जानकारी के लिए फिर बता दें कि कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन होता है। जिसमें बाबा के पसंदीदा मालपुआ का प्रसाद वितरित किया जाता है। प्रसाद ग्रहण करने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भंडारे से पहले ही कैंची धाम में बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पर्यटन सीजन में बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर, 15 जून को मंदिर में हर वर्ष की भांति भव्य मेले की तैयारी जोरों पर है।
इसके साथ जानकारी के लिए यह भी बता दें की इस अवधि में मालवाहक और भारी वाहन अल्मोड़ा से वाया क्वारब रामगढ़ होते हुए भवाली जबकि रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले वाहन भी वाया क्वारब होते हुए ही गंतव्य को रवाना होंगे। हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले मालवाहक वाहन भवाली से रामगढ़ होते हुए क्वारब पहुंचेंगे। यह व्यवस्था 15 जून तक लागू रहेगी। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नियमों के पालन को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर रानीखेत पुल तथा क्वारब क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है।
वहीं सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि पेट्रोल, सब्जी, दूध जैसी अति आवश्यकीय सेवा के वाहनों को ही आवाजाही करने की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना