उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में एक बहुत ही दर्दनाक तरीके से युवती की हत्या की गई जिसने उसका प्रेमी ही हत्यारा निकाला आपको बता दें की युवती उसकी शादी शुदा जिंदगी में दिक्कत बन रही थी जिसके कारण उसने उसे रास्ते से ही हटा दिया। बता दें की जिला मुख्यालय के निकट चौकी गांव निवासी अनुसूचित जाति की युवती की हत्या हुई थी। युवती का पूर्व प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शव मिलने के पांच घंटे के भीतर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में उसने युवती की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। बीते गुरुवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने खुद घटनाक्रम का पर्दाफाश किया और त्वरित गति से घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
तल्ली चौकी निवासी 22 वर्षीय बबीता पुत्री सुरेश राम का शव बुधवार की सुबह घर से डेढ़ किमी दूर सड़क से लगे जंगल से बरामद हुआ था। जिसके बाद युवती के पिता ने सल्ला गांव निवासी गौरव पांडेय पर हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित सल्ला गांव निवासी 34 वर्षीय गौरव पांडेय पुत्र फणेंद्र पांडेय के खिलाफ आइपीसी धारा धारा 302/201 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कुछ घंटों में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बबीता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हत्या आरोपित गौरव क्षेत्र के एक मंदिर का पुजारी और कथा वाचक भी है। पुलिस टीम में सीओ विपिन चंद्र पंत, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, एसआइ ललित पांडेय, पिंकी धामी, एएसआइ दिनेश चंद्र उपाध्याय, एसची महिमन कुमार, मनोज बैरी, जीवन सौन, दुर्गानाथ, अशोक वर्मा, विनोद जोशी, महेश मेहता, जीवन कुमार शामिल रहे।
एसपी ने बताया कि हत्या आरोपित गौरव पांडेय और मृतका बबीता के बीच नौ माह से प्रेम प्रसंग था। बबीता पंजाब में रहती थी और हाल ही में अपने घर आई थी। इसी साल फरवरी माह में गौरव पांडेय ने दूसरी लड़की से शादी कर ली, लेकिन शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका का गौरव पांडेय के घर आना-जाना और फोन से बात करना लगातार जारी था। इससे गौरव पांडे की गृहस्थी में दिक्कत पैदा हो रही थी और उसने युवती को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से मंगलवार की रात नौ बजे के आस-पास उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी।
बता दें की आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा तथा युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। युवती की हत्या करने के बाद उसने उसका फोन पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था और दुपट्टा दूसरी जगह फेंक दिया था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना