उत्तराखंड में बाहर से हॉस्टल में आए युवकों को शरण पीकर हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया बता दें की पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बता दें की मामला देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र का है जहां शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की करवाई लगातार जारी है। पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बता दें की थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने मीडिया को बताया कि बाहरी राज्यों से लोग घूमने के लिए देहरादून में अपने परिचितों के हॉस्टलों में आ रहे हैं और हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे ही पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग टर्नर रोड स्थित एक हॉस्टल में हुड़दंग मच रहे हैं। बता दें की देहरादून पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया। सभी शराब के नशे में चूर थे। इनमें कुछ छात्र तो कुछ घूमने के लिए आए व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से हुड़दंग करने वाले, रात में बिना वजह घूमने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना