उत्तराखंड राज्य में लगातार विवाद के कारण खुलेआम गोलीबाजी की जा रही है बता दें की एक और मामला राज्य के रुड़की से सामने आया है जहां अंबर तालाब में रुपये के लेनदेने को लेकर एक पक्ष ने बाइक सवार युवक पर गोली चला दी। बता दें की गोली युवक के पैर पर लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं आपको बता दें की इस भीड़भाड़ वाले इलाके में चली गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर साल्हापुर गांव निवासी मुकीम (22) का पुहाना निवासी कुछ युवकों से रुपयों को लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले ही दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर भगवानपुर के समीप पुहाना में भी झगड़ा हुआ था। हालांकि उस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। आज शुक्रवार की देर शाम मुकीम अपने परिचित अजीम के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवक अंबर तालाब बाजार में एक दुकान में बैठे हुए थे।
बता दें की जैसे ही मुकीम बाइक लेकर उनके सामने से गुजरा तो आरोपियों में से एक ने युवक पर गोली चला दी। गोली सीधे युवक के पैर में लगी और वह बाइक समेत नीचे जा गिरा। गोली की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जमा भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
वहीं आपको बता दें की जैसे ही इस मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल को मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही आसपास जमा लोगों से घटना की जानकारी ली। आपको बता दें की उन्होंने मीडिया को बताया कि पूछताछ में पता चला है कि घायल का आरोपी पक्ष से पैसे के लेनदेन को लेकर कोई विवाद था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा।
इसके साथ ही आपको बता दें की रुड़की में हुई इस खुलेआम घटना के बाद दुकानदारों में दहशत पैदा हो गई। भगदड़ और अफरा तफरी के बीच कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए। वहीं रुड़की पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास नाकेबंदी कर तलाश शुरू की। हालांकि आरोपी हमलावर हाथ नहीं लग पाए हैं।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना