उत्तराखंड: राज्य के रुड़की शहर में बदमाशो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहें हैं आपको बता दें की यहां चलती बस में एक युवक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था इस पर बस चालक ने उसको रास्ते में उतार दिया जिस पर गुस्साए युवक अपने साथियों को लेकर आ गया और बस चालक की जमकर पिटाई कर दी बता दें की मामला थाना क्षेत्र के रहमतपुर बेल्डा गांव का है। जहां एक मिनी बस चालक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। जिसमें बस चालक को गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में लाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गुम्बावाला माजरी का निवासी विपिन मिनी बस का चालक है। वह रहमतपुर से एक बुकिंग लेकर रांघड़वाला गांव में गया था। वापसी के दौरान बस में एक युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर बस चालक ने युवक को कलियर रास्ते में उतार दिया।उसके बाद जैसे ही बस चालक रहमतपुर गांव पहुंचा तो युवक उससे पहले ही वहां पहुंच गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें चालक को गंभीर चोट आई है। वहीं बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना