उत्तराखंड: राज्य में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बता दें की युवक को खनन माफिया वाले व्हाट्सएप ग्रुप पर बात करना महंगा पड़ गया। बता दें की युवक से नाराज बदमाश ने युवक के साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की राज्य के ढकरानी के एक ग्रामीण ने कोतवाली में गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं आपको बता दें मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही आपको बता दें की राज्य के ढकरानी निवासी शाहरुख ने तहरीर में कहा कि उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया था, जिसमें खनन से संबंधित जानकारी मिलती रहती थी। दो तीन दिन पूर्व देहरादून में खनन माफिया ने एक पुलिसकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
आपको बता दें की युवक ने बताया की खनन माफिया वाले व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी खनन कारोबारियों तक पहुंची। खनन कारोबारियों ने उक्त ग्रुप में अपने-अपने पक्ष रखे। किसी ने कहा कि 10 दिन में सब कुछ ठीक कर देगें, अवैध खनन कारोबार फिर वैसे ही चलने लगेगा। ग्रुप में उसने भी अपना पक्ष रखा। यह बात गांव के ही एक व्यक्ति को नागवार गुजरी। युवक ने बताया की उस व्यक्ति ने बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे उसके फोन पर आडियो मैसेज कर घर से बाहर आने की धमकी दी। जब उसने कहा कि वह घर पर नहीं है तो वह गेट के दरवाजे की कुंडी तोड़ते हुए घर में घुस गया और उसकी माता से कहा कि अगर मुझे तुम्हारा बेटा मिल गया तो वह जिंदा नहीं बचेगा।
इसके अलावा आपको बता दें की कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ पहले निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना