उत्तराखंड: प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले में बहुत हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। और हैरान कर देने वाली बात ये है की आज के समय भी लोग इतने अंध विश्वासी होते हैं की तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर एक पास न जाकर लोग तांत्रिक के पास जातें हैं आपको बता दें की ऐसा ही कुछ हुआ है जिले काशीपुर में जहां कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने तांत्रिक व जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तांत्रिक व जेठ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व इसरार पुत्र रमजानी निवासी जुम्मा वाली गली हरथला जिला मुरादाबाद से हुई थी। कुछ वर्ष पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ी तो सास रहमत, ससुर रमजानी जेठ इन्तजार व पति ने तांत्रिक को घर बुलाया। तांत्रिक ने कमरा बंद कर कोई कपड़ा सुंघा उसे बेहोश कर दिया। आरोप है कि तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उपचार के बहाने बेहोश कर वह कई दिन तक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसके जेठ ने भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
बता दें की पीड़िता के जेठ इन्तजार ने भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे तंग आकर पीड़िता अपनी अम्मी के पास आ गई, जहां पांच दिसंबर 2022 को पहुंच जेठ ने उसकी अम्मी की गैर मौजूदगी में फिर दुष्कर्म किया। साल 13 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इसके बाद पीड़िता ने धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बता दें की कोर्ट ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति इसरार, सास रहमत, ससुर रमजानी, जेठ इन्तजार तथा अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना