रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
घटना जनपद चंपावत के दूरस्थ गांव बडोली की है जहां सोमवार शाम को एक महिला पेड़ से काफल तोड़ने के दौरान फिसल कर पेड़ के नीचे बने 40 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी, ग्रामीणों के द्वारा चंपावत पुलिस को घटना की सूचना दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल फायर स्टेशन लोहाघाट से एक फायर रेस्क्यू यूनिट मय साज-सज्जा के घटनास्थल को रवाना हो गई, टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि एक महिला देवकी देवी जो कि जंगल में काफल तोड़ने गई थी अचानक पैर फिसलने के कारण वह काफल के पेड़ के नीचे बने लगभग 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी है गड्ढे में गिरने से कारण महिला का एक पैर फैक्चर हो गया था, घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा उपकरणों की सहायता से रैप्लिंग कर गड्ढे में जाकर उक्त घायल महिला को अथक परिश्रम से सकुशल बाहर निकाला गया तथा घायल महिला को स्ट्रेचर की सहायता से रेस्क्यू कर हाईवे पर खड़ी 108 एंबुलेंस तक ले जाकर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया फायर यूनिट की वहा पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा तालियां बजाकर भूरी- भूरी प्रशंसा की गई, वही घायल महिला का इलाज चंपावत जिला चिकित्सालय में जारी है।