उत्तराखंड: राज्य के हल्द्वानी शहर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है बता दें की चोर पहले रात में घर में घुसे फिर किचन में खिचड़ी बनाई, खाई और फिर बाथरूम में नहाए उसके बाद सुबह लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। बता दें की मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है। लगता है अब शहर में चोर बेखौफ हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद घर को निशाना बनाया है। ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने रातभर घर को खंगाला। चोरी करने के दौरान भूख लगी तो घर में ही खिचड़ी बनाकर फुर्सत से खाई। सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाया भी। इसके बाद जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हल्द्वानी शहर के हिम्मतपुर मल्ला, मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआइ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की पांच महीने पहले छह सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी घर की देखरेख कर रहे थे। छह फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह के साथ पुलिस को दी। एसओ रमेश बोरा टीम संग पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले। पड़ोसियों के अनुसार चोरों ने रातभर घर खंगाला, घर के अंदर भगोने में खिचड़ी बनाकर खाई और सुबह नहाया। इसके बाद चोर लाखों के जेवर व सामान लेकर फरार हो गए। चोर जूठे बर्तन कमरे में फेंक गए। एसओ ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।