उत्तराखंड: बड़ी खबर आपको बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ते क्राइम के मामले के बीच AHTU की टीम जब अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई तब उन्हें बंधक बना लिया गया और फिर मारपीट भी की गई। बता दें की पश्चिम बंगाल की नाबालिक लड़की को बरामद करने के बाद, उसकी निशानदेही पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को आरोपियों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा।
बता दें की टीम को खुद को छुड़ाने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक ललिता पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पति-पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना