Uttarakhand: राज्य के एक स्कूल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ शिक्षिकाएं स्कूल में पढ़ाने के टाइम बर्थडे पार्टी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं जिसके बाद ये विडियो वायरल होने बाद कुछ इसे जश्न मनाना के रहे तो कोई इसे अनुशासनहीनता भी के रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की की यह वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिला मुख्यालय के एक बालिका माध्यमिक विद्यालय का है जहां कुछ शिक्षिकाओं का स्कूल में जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य के दौरान ही स्कूल में जन्मदिन मना रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की कि ये वीडियो बीते 17 फरवरी की दोपहर का है। जब स्कूल में एक शिक्षिका के जन्मदिन पर अन्य शिक्षिकाएं स्कूल में उन्हें शुभकामनाएं देती हैं और जन्मदिन मनाने हुए डांस करती हैं। इनका यह वीडियो वायरल हो गया है। इसको लेकर कुछ लोगों ने इसे निजी खुशी का इजहार बताया तो कुछ इसे शिक्षा व्यवस्था पर चोट करार दे रहे हैं।
वहीं आपको बता दें की राज्य में सामाजिक कार्यकर्ता मातंग मलासी ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक ओर बच्चे बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंता में हैं। दूसरी ओर जिनके कंधों पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था का जिम्मा है वह स्कूल में ही जन्मदिन मना रही हैं। साथ ही बता दें की मातंग ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं बता दें की डीईओ माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वायरल वीडियो में शिक्षिकाएं समय के समय ही कक्षा में जन्मदिन मनाते हुए डांस करती दिख रही हैं जो अनुशासनहीनता है। आगे उन्होंने कहा कि अध्यापिका को जन्मदिन की खुशी सांझा ही करनी थी, तो मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के बच्चों के साथ विधिवत व सादगी से मनाया जा सकता था।