उत्तराखंड: राज्य के पौड़ी के एक स्कूल में शिक्षक की छात्र के साथ कुर्रता देखने को मिली बता दें की स्कूल परिसर में अचानक से एक कुत्ता घुस आया था जिसे भागने के लिए शिक्षक ने छात्र से कहा जब वह नहीं गया तो शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीटा बता दें की इस घटना के दौरान छात्र का हाथ टूट गया है। छात्र की मां ने न्याय की मांग की है वहीं आपको बता दें की सीईओ ने जांच के आदेश भी दिए है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की श्री नगर पौड़ी के जिला मुख्यालय पौड़ी में एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल के एक छात्र की इस कदर पिटाई कर दी कि उसका हाथ ही टूट गया। वहीं इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं जबकि बच्चे के परिजनों में मामले को लेकर आक्रोश है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कल्जीखाल ब्लॉक के जीआईसी कांडा में तैनात एक शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि पिटाई से छात्र के हाथ पर फ्रेक्चर आ गया। वहीं बता दें की स्कूल के विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय नेगी ने बताया कि विद्यालय में एक लावारिस कुत्ता आ गया था। जिस पर विद्यालय में तैनात शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल ने कक्षा नौंवी के छात्र को कुत्ते को भगाने को कहा। लेकिन छात्र ने शिक्षक की बात को नहीं माना। जिस पर शिक्षक ने छात्र को दो-तीन छड़ी लगाई और अचानक से छड़ी बच्चे के हाथ में गलत जगह पर लग गई। जिससे उसका हाथ सूज गया बता दें की प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र के फ्रेक्चर होने की बात बेबुनियाद है। हालांकि छड़ी लगने से छात्र का हाथ हल्का सूज गया था
आगे उन्होंने ने बताया कि शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल एक वरिष्ठ शिक्षक हैं बताया कि वह विद्यालय में पिछले 20 सालों से निरंतर पढ़ाते आ रहे हैं। बताया कि बतौर संस्कृत शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल के खिलाफ आज से पहले कभी कोई शिकायत नहीं हुई है। वहीं इस सारे मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक की इस प्रकार की हरकत काफी निंदनीय है इससे विद्यालय की छवि खराब हुई है। कहा कि सारे प्रकरण की जांच के खंड शिक्षा अधिकारी कोट सावेद आलम को सौंप दी गई है। सीईओ डॉ. भारद्वाज ने बीईओ को 5 दिनों के भीतर जांच कर आख्या तलब करने के निर्देश दिए हैं। बता दें की सीईओ ने कहा कि एक सीनियर शिक्षक द्वारा छात्रों को इस तरह से पीटना कानूनी अपराध है