उत्तराखंड: प्रदेश के बागेश्वर में एक कॉलेज के प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। बता दें की आरोपित प्राध्यापक को फिर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेजने पर छात्र भड़क गए हैं। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और प्राध्यापक को हटाने की मांग की। और सिर्फ यही नहीं उन्होंने कहा ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की करने को भी कहा।
आपको बता दें की आज बुधवार को अभाविप के जिला संयोजक सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज परिसर पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वह प्राचार्य डा. एसएस धपोला से मिले। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। छात्रों का कहना है कि राजनीति विज्ञान विभाग के प्राचार्य पर गत वर्ष 15 सितंबर 2022 को बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बता दें की इसके बाद प्राध्यापक को द्वाराहाट डिग्री कालेज में संबद्ध किया गया। बाद में उच्च शिक्षा निदेशालय भेजा गया। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। आज तक कमेटी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो सकी है। लेकिन प्राध्यापक को दोबारा बागेश्वर डिग्री कालेज भेजा गया है।
आपको बता दें की इस तरह के गंभीर आरोपित को दोबारा यहां भेजना ठीक नहीं है। उन्होंने ऐसे प्राध्यापक को अन्यत्र भेजने की मांग की है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना