उत्तराखंड: राज्य के हरिद्वार में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही आपको बता दें की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर सब हैरान है बता दें कियाहन एक दामाद अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया। बता दें की फिर वह कुछ देर शव के पास बैठा रहा और फिर पुलिस को फोन कर खुद ही अपने द्वारा की गई हत्या के बारे में बताया। बता दें की मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दामाद ने अपनी सास को ही मौत के घाट उतार दिया। सास का गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी वहीं कुछ देर बैठा रहा और खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इसके साथ ही बता दें की महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और सिडकुल थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया।