उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। बता दें की जिले के बाजपुर के निजी अस्पताल में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई जिसके बाद शव को छोड़कर अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया बता दें की परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा खड़ा किया बता दें की पुलिस ने मौके पहुंच परिजनों को शांत कराया। आपको बता दें की मामला बाजपुर के केलाखेड़ा का है जहां एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई आरोप है कि अस्पताल संचालक और वहां मौजूद स्टाफ सब को छोड़कर फरार हो गया महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि सोमवार देर रात उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर के केलाखेड़ा के वार्ड नंबर 7 आजाद नगर निवासी जसीम अहमद की गर्भवती पत्नी तबस्सुम को प्रसव पीड़ा पर सरकड़ी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बता दें की जहां डॉक्टर ने तबस्सुम का उपचार शुरू किया कुछ देर बाद ही तबस्सुम ने ऑपरेशन के बाद सब कुशल एक बच्चे को जन्म दिया ऑपरेशन के आधे घंटे बाद उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने लगी बताया गया कि रात 12:30 बजे डॉक्टर ने परिजनों से महिला को चढ़ाने के लिए ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा, आरोप है कि उसके बाद एक वाहन अस्पताल आकर रुका और अस्पताल का स्टाफ व डॉक्टर उसमें बैठ फरार हो गए जब जसीम अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी तबस्सुम मृत पड़ी है वही पत्नी का मृत शरीर देखकर जसीम अपना आपा खो बैठा उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया हंगामे की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने प्रसूता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया केलाखेड़ा के ललित मोहन रावल ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और अस्पताल का शटर बंद करा दिया है।
वहीं आपको बता दें की यूएसए नगर के सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि उपचार के दौरान जच्चा की मौत की शिकायत मुझे नहीं मिली है नहीं मुझे इसकी जानकारी है मामले की शिकायत यदि प्राप्त होती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही आपको बता दें कि केला खेड़ा के एस ओ ललित मोहन रावल ने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची अस्पताल में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था जिसके बाद अस्पताल के शटर को बंद करा दिया गया है तहरीर मिलने के बाद कारवाई की जाएगी।