उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर से बहुत हैरान और इंसानियत को मिटा देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पड़ोसी की बेटी के हाथ पर खरोंच देख आग बबूला हुआ पिता ने पड़ोसी के दो पालतू डॉग्स पर हमला कर दिया है जिसमे एक पर गोली चला दी तो वहीं दूसरे डॉग पर गाड़ी चढ़ा दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मामला काशीपुर शहर के कुंडा थाना क्षेत्र का है जहां एक पालतू डॉग को गोली मारकर घायल करने और दूसरे पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। बता दें की पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की काशीपुर में पिस्तोरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर सौंपी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते सोमवार सुबह करीब छह बजे उनके दोनों पालतू डॉग नर एवं मादा घर के बाहर गेट पर टहल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह अपनी कार से आया और एक डॉग को गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद फीमेल डॉग पर उसने अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
आपको बता दें की आगे उसने कहा की जब वह गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा घर से बाहर आया तो जितेन्द्र अपनी गाड़ी से भाग गया। वहीं बता दें की पूरा घटना क्रम घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। बताया कि जितेन्द्र ने कुछ समय बाद उनके बेटे सुरजीत सिंह को फोन किया और धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट करायी तो जान से मार दूंगा, आगे की सोच लेना। वहीं इसके अलावा आपको बता दें की काशीपुर के कुंडा थाना निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा 428, 506 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक डॉग का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि आरोपित की बिटिया कहीं जा रही थी। इस दौरान वह डॉग से डरकर भागी तो वह शायद गिर गई और और उसके हाथ में खरोंच आ गए। यह देखकर उसका पिता आग बबूला हो गए और आननफानन में उसने डॉग पर गोली चला दी और एक को गाड़ी से कुचल दिया।
वहीं आपको बता दें की पीड़ित परिवार के सुरजीत सिंह का कहना है कि उनके दोनों डॉग भोटिया नस्ल के हैं। दोनों को हमेशा परिवार के सदस्य की तरह पाला था, लेकिन उनके पड़ोसी ने दोनों के ऊपर अचानक ही हमला कर दिया। इस घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना