उत्तराखंड: राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को तार तार कर दिया है। आपको बता दें की एक प्रेमी युवक दो बच्चों की मां के शव को मोर्चरी में छोड़ फरार हो गया। बता दें की फरार होने से पहले प्रेमी ने मृतका के परिजनों का फोन नंबर नोट करा गया मौके पर पहुंची हल्द्वानी पुलिस ने फोन नंबर की मदद से मृतका की शिनाख्त कर सकी।
जानकारी के लिए बता दें की हल्द्वानी में विवाहित प्रेमिका के शव को मोर्चरी में छोड़कर एक प्रेमी लापता हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है प्रथम दृष्टाया मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है। आपको बता दें की उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात एक युवक महिला को एसडीएच लाया। महिला द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन करने की बात सामने आई। इलाज के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की देखरेख में महिला का शव मोर्चरी भेजा गया जहां युवक महिला के परिजनों को मामले की जानकारी देकर चला गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतका उधमसिंहनगर के गदरपुर निवासी है जिसका पति और दो बच्चे हैं।
वहीं आपको बता दें की इस मृतक महिला और प्रेमिका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी की जानकारी महिला की मां और पति को भी थी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व प्रेमी की शादी तय हो गई थी जिसके बाद से महिला प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमी के गण करने पर महिला ने जहर खा लिया प्रेमी अचेत हालत में उसे एसटीएच लाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही बता दें की एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।