उत्तराखंड: राज्य में बड़ते धर्म परिवर्तन के मामलों के बीच एक और मामला राज्य के रुड़की से सामने आया है बता दें की यहां पत्नी की मौत के बाद उसके घर वाले बेटे को अपने साथ ले गए थे परंतु जब पिता अपने बेटे को तलाशते हुए अपने ससुराल पहुंचा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। बता दें की ये मामला रुड़की के आदर्श नगर निवासी एक युवक ने अपने ससुरालियों पर बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई। तहरीर में आदर्श निवासी अरविंद ने बताया कि उसने गाजियाबाद निवासी आयशा से कुछ साल पहले शादी की थी। जिससे उसके बेटा शिवांश पैदा हुआ।
आगे उसने बताया की कुछ समय पहले आयशा की बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोप लगा कि ससुराल पक्ष के लोग उसके बेटे शिवांश को अपने साथ ले गए। जब उसे तलाश करता हुआ अरविंद ससुराल पहुंचा तो पता चला कि उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में बेटे का धर्म परिवर्तन करा दिया है। बता दें की इस पर विरोध करने पर उसके पिटाई की गई। किसी तरह से बचकर वह वापस आया। इसके बाद पीड़ित ने आज सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। आगे आपको बता दें की पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बता दें की इस मामले में दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंच गए।