उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है बता दें की इस वीडियो में युवकों को युवतियों पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया बीच सड़क पर युवतियों ने जमकर पिटाई कर दी। बता दें की ये वीडियो बीते सोमवार की है, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की सोमवार की शाम दो युवतियां सिविल लाइंस क्षेत्र के नीलम टॉकीज रोड से होकर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक उनका पीछा करते हुए उन पर फब्तियां कसने लगा। इस बात से नाराज हुई युवतियो ने डंडा उठा लिया और युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर युवक को डंडे से पीटते देख मौके पर लोग जमा हो गए। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। बता दें की ये मामला बढ़ता देख युवक जान बचाकर वहां से भागा। युवती काफी दूर तक युवक का पीछा करती रही। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिलती है तो छानबीन की जाएगी। हालांकि पुलिस वीडियो के आधार पर युवक और युवतियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
Uttarakhand: यहां युवतियों पर फब्तियां कसना पड़ा भारी, युवकों की युवतियों ने कर दी डंडे से जमकर पिटाई; पढ़िए पूरी ख़बर…
RELATED ARTICLES