उत्तराखंड: प्रदेश के देहरादून जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है। बता दें की जिले की औद्योगिक नगरी सेलाकुई के एक गेस्ट हाउस में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बता दें की युवती अपने परिजनों से सहेली से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी जिसके बाद यहां एक गेस्ट हाउस में उसका युवक के साथ शव बरामद हुआ। बता दें की अब इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की बीते शुक्रवार रात में जब वह नहीं लौटी तो स्वजन को चिंता हुई। रात में ही युवती को तलाश करने स्वजन सेलाकुई भी गए थे। हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी एक युवती की बीते एक जून को प्रयागराज (इलाहाबाद) में सगाई हुई थी। इसके लिए परिवार के सभी सदस्य वहां गए थे। सगाई के बाद युवती और अन्य स्वजन हरबर्टपुर आ गए थे, लेकिन युवती के पिता वही बेटे-बहू के पास रुक गए थे।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राहुल कुमार निवासी रामनगर गली नंबर 2 गढ़ मार्ग मेरठ (उत्तर प्रदेश) सेलाकुई आया। उसने युवती को मिलने के लिए सेलाकुई स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक पंखे के कुंडे से लटका था, जबकि युवती बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कमरे में जिस तरह से बिस्तर के हालात थे, उससे लग रहा था कि दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई होगी। वहीं, घटना की सूचना जब पिता को मिली तो वह शनिवार को इलाहाबाद से देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वह हरबर्टपुर आए। युवती के पिता राजकीय स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं। सभी की शादी हो चुकी है। इस युवती की अभी सगाई हुई थी।
बता दें की राहुल सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करता था, उसी कंपनी में हरबर्टपुर की युवती भी काम करती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की शुरूआत तभी से हुई। उसके बाद राहुल नौकरी छोड़कर मेरठ चला गया। वहीं पर किसी कंपनी में काम कर रहा था। शादीशुदा होने के बाद भी उसका युवती से प्रेम प्रसंग जारी रहा। राहुल का पत्नी से तलाक का केस भी चल रहा है।
पुलिस भी मामले को संदिग्ध परिस्थितियों का मानकर जांच कर रही है। जांच में इस बिंदू को भी देखा जा रहा है कि कहीं युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों के शव स्वजन को दे दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों की मौत का समय, वास्तविक वजह ज्ञात हो सकेगी। फिल्हाल मामले को संदिग्ध परिस्थिति का मानते हुए हर बिंदू पर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना