उत्तराखंड: राज्य के रुड़की में एक बहुत ही हैरान और दुखद घटना सामने आई है बता दें की यहां एक युवती ने सड़क पर खड़े युवक को पहले अपने पापा का फोन नम्बर दिया फिर देखते ही देखते गंगनहर में छलांग लगा दिया साथ में खड़ा व्यक्ति देखता ही रह गया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की रुड़की सोलानी पार्क के समीप एक किशोरी ने अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी। बता दें की युवती को गंगनहर में डूबता देख एक अन्य युवक ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन, किशोरी डूब गई। बता दें की मामला बीते मंगलवार है जहां कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के समीप स्थित गंगनहर पुल पर को एक किशोरी पहुंची। किशोरी कुछ परेशान थी। किशोरी ने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है
बता दें की इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता। किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया।