उत्तराखंड: उधमसिंहनगर के काशीपुर शहर में होली पर डीजे पर गाने को लेकर पहले तो लड़ाई हुई फिर ये लड़ाई मारपीट पर उतर आई और फिर युवकों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी की उस युवक की मौत ही हो गई। आपको बता दें की काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा में होली में डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या से गुस्साए स्वजनों व क्षेत्र के लोगों ने देर शाम हंगामा करने के साथ सड़क जाम कर दिया। बता दें कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हो गई। किसी तरह पुलिस ने स्वजनों व प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर कुल पांच पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही आपको बता दें की आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। खड़कपुर देवीपुरा मोहल्ले में बुधवार को कुछ युवक होली के मौके पर डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान गाना बजाने को लेकर उनमें विवाद हो गया। 25 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा भी डीजे पर डांस कर रहा था। साथ ही बता दें की इस विवाद के दौरान जब वह बीचव-बचाव करने लगा तो दूसरे पक्ष के सभी आरोपितों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर एक निजी अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे मुरादाबाद ले जाया गया। मुरादाबाद पहुंचते ही नरेश की मौत हो गई। इसकी खबर जब स्वजनों व क्षेत्र के लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे।उन्होंने खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस से भी आक्रोशित लोगों की तीखी नोंकझोंक हो गई। आइटीआइ थाना निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित स्वजनों की तहरीर पर महेंद्र पुत्र राम स्वरूप, बाल किशन पुत्र राम स्वरूप, विक्की पुत्र सुरेश, कंचन पुत्र गोपाल व विशाल उर्फ विक्की पुत्र ओम प्रकाश निवासी खड़कपुर देवीपुरा पर धारा 147, 323, 504 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमें महेंद्र पुत्र राम स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इन दोनों पक्ष के लोगों में पहले से भी रंजिश की बात सामने आ रही है। अफसरों के नहीं पहुंचने पर पुलिस पर हुआ पथराव नरेश का शव बुधवार देर शाम स्वजन लेकर घर पहुंचे। तब तक उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इससे गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस को पीछे की तरफ भागना पड़ा। जिसके बाद अलग-अलग थानों से भारी संख्या में पुलिस बुलाकर तैनात किया गया है। आक्रोशित महिलाओं ने की नारेबाजी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगाया तो पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो लोग और उग्र हो गए।इसी बीच बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ धक्का मुक्की करते हुए एक युवक को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। जिस पर गुस्साई महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी को घेरा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही। बाद में पुलिस प्रशासन को कुंडा, आइटीआइ और कोतवाली से फोर्स बुलानी पड़ी।
साथ ही बता दें की सीओ वंदना वर्मा ने कहा की डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष के लोगों में विवाद हुई मारपीट में नरेश की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।