उत्तराखंड: राज्य के हरिद्वार जिला जो की देवों की नगरी कहा जाता है लगातार यहां अपराधिक गतिविधियां बड़ती जा रही है। बता दें की ऐसी घटना सामने आई है जिसने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। आपको बता दें की सार्वजनिक स्थान पर कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहे थे जिन्हे देखकर लोग शर्म से पानी पानी हो गए बता दें की जब इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ के बाद सभी का चालान और कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की बीते शनिवार की रात गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में सलेमपुर चौक के पास एक कार के अंदर महिला और पुरुष अश्लीलता कर रहे थे।
बता दें की जैसे ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी मुस्तफा निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर, जब्बार अली निवासी कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर, असगर अली निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर और ज्वालापुर अहबाबनगर एवं ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली बिजनौर हाल पता झंडा चौक कनखल को गिरफ्तार किया गया है।